
पंजशीर| अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में तालिबान की रेजिस्टेंस फोर्स से जंग चल रही है। हालांकि, तालिबान दावा कर चुका है कि उसने पंजशीर जीत लिया है। दूसरी तरफ रेजिस्टेंस फोर्स का कहना है कि 60% से ज्यादा पंजशीर अब भी उसके पास है। इस बीच बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजशीर में तालिबान अब आम नागरिकों का खून बहा रहा है और अब तक 20 लोगों की हत्या कर चुका है।
तालिबान ने जिन 20 लोगों को निशाना बनाया उनमें एक दुकानदार भी शामिल था। स्थानीय लोगों का कहना है कि तालिबानियों के आने बाद भी वह शख्स भागा नहीं, उसने कहा था कि वह एक गरीब दुकानदार है और जंग से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसे तालिबान ने रेजिस्टेंस फोर्स के लड़ाकों को सिम बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और फिर हत्या कर शव उसके घर में डाल दिया। लोगों का ये भी कहना है कि शव पर चोटों के निशान थे।
दो दिन पहले भी पंजशीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तालिबानि एक युवक को उसके घर से निकालकर सड़क पर गोलियों से भूनते नजर आ रहे हैं। तालिबान ने कहा था कि वह युवक पंजशीर के नॉर्दर्न अलायंस की सेना में शामिल था। हालांकि, मृतक का दूसरा साथी तालिबानियों को उसका ID कार्ड दिखाता रह गया, लेकिन वे नहीं माने और उसकी जान ले ली।

Please do not enter any spam link in the comment box.