चंडीगढ़ | पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद नौकरशाही में बदलाव हो रहा है। नौकरशाही में फेरबदल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने एक माह का अवकाश पर चले गए हैं। उनकी जगह आइपीएस इकबाल प्रीत सिंह सहोता को डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। दिनकर गुप्ता ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) भी मांगी है। बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के गठन के बाद से पंजाब के डीजीपी को हटाने की चर्चाएं चल रही हैं। इससे पहले राज्य की मुख्य सचिव को बदला जा चुका है।
दरअसल, मुख्य सचिव विनी महाजन को हटाने के बाद अब सारी नजरें डीजीपी दिनकर गुप्ता को हटाकर नया डीजीपी लगाने को लेकर चल रही हैं। इसी बीच शनिवार को खबर आई कि डीजीपी दिनकर गुप्ता ने एक महीने की छुट्टी पर जाने के लिए आवेदन कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें केंद्रीय डेपुटेशन (Central Deputation) के लिए भी रिलीव कर दिया जाए।
काबिले गौर है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद अब डीजीपी केवल वही लग सकता है जिसे यूपीएससी क्लियर करेगी। इसके साथ ही उसके पास दो साल का सेवाकाल बचा हो। लेकिन, इसमें एक नुक्ता यह भी है कि अगर डीजीपी छुट्टी पर चले जाते हैं तो उनकी जगह पर कार्यवाहक डीजीपी लगाया जा सकता है।
दूसरी ओर पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी कह सरकार में अब पावर के कई सेंटर बनने के कारण डीजीपी के नाम को क्लेरेंस नहीं मिल रही है। यह भी बताया जाता है कि दिनकर गुप्ता की छुट्टी के लिए गृह सचिव अनुराग वर्मा फाइल लेकर मुख्यमंत्री से मिले भी थे लेकिन फिलहाल उनकी फाइल लौटा दी गई है। इसके बारे में फैसला बाद में किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह सरकार के गठन के दो दिन बाद ही राज्य की मुख्य सचिव विनी महाजन काे दिया गया था और उनकी जगह अनरूिद्ध तिवारी को पंजाब का नया मुख्य सचिव बना दिया गया था। इसके साथ ही कई और अफसरों को बदला गया था।
पाचं आइएएस और पांच पीसीएस अफसरों का तबादला
पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके पांच आइएएस और पांच पीसीएस को बदल दिया है ।विशेष बात यह है कि के के यादव का नाम लगातार जारी हो रहे तबादलों या अतिरिक्त चार्ज देने वाले आदेशों में है। के के यादव- सचिव लोकसंपर्क के साथ अब सेक्रेटरी सिविल एविएशन लगाया गया है।

Please do not enter any spam link in the comment box.