बेटे की हरकतों से तंग आकर दंपत्ति ने खाया जहर, रुपयों के लिए करता था परेशान
देवासः देचास में एक दंपत्ति ने अपने बेटे की हरकतों से तंग आकर अपनी जान दे दी है। उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था और आए दिन पैसो के लिए परेशान करता था। वह घर और दुकान के अलावा बैंक से भी पैसे निकाल लिया करता था। दंपत्ति को इलाज के लिए इंदौर लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गर्द। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
घटना पुंजापुरा बागली की है। यहां रहने वाले रामसिंह और पत्नी ममता ने बुधवार रात जहा खा लिया। दंपत्ति के जहा खाने की सूचना उसी बेटे ने पुनिस को दी, जिसके कारण उन्होनें ये कदम उठाया था। सूचना पर डायल 100 घर पहुंचर, तो पिता ने सबकुछ ठीक होने की बात कही। हालांकि इस दौरान ममता को उल्टी होने लगी, तब पुलिस ने जोर देकर पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है।
ममता को उल्टी करता देख जवान डायल-100 से ही बागली अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस बेटे ने उन्हें बुलाया है उसी की हरकतों से हम परेशान हैं। पता चला है कि बेटा उन्हें पैसों के लिए परेशान करता है। वह घर के अलावा, दुकान के गल्ले और बैंक तक से रुपये निकाल लेता है। अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर कर दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
थाना प्रभारी बागली सुनीता कटारा ने बताया कि पिता ने अस्पताल में मौत से पहले बयान दिया है कि बेटा गोपाल उन्हें परेशान करता था, आए दिन घर में विवाद होता था। बेटे के गलत कारनामों से परेशान होने की वजह से जहर खाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.