बिलासपुर । 12 सितंबर के रात्रि 00:30 बजे थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11सितंबर को इसके माता पिता बाहर गये थे यह घर में अपनी दीदी के बेटा के साथ घर में थी कि 11सितंबर के शाम करीब 07:00 बजे आरोपी इनके घर आकर इसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा तथा बहन के बेटा को डरा धमका कर घर से भगा दिया तब आरोपी इसके पहने हुए कपडे फ्राक को फाडकर अलग कर दिया व मशीन रूम में ले जाकर जबरन शारीरिक संभोग (बलात्कार) किया है। इनके माता पिता रात करीब 09:00 बाहर गांव से घर आये तब यह घटना के बारे में बताई व उनके साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध धारा 376 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन पर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी का पता साजी कर आरोपी को रात में ही उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धारा सदर का जुर्म घटित करना स्वीकार किया जिसे धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी बिल्हा सउनि एच.आर.वर्मा ,आरक्षक मौसम साहू, नरसिंहराज ,रमेश यादव , जयबंजारे का विशेष भूमिका रहा ।
दुष्कर्म का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
बुधवार, सितंबर 15, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.