![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/26-21.jpg)
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आज कदंब और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। इस अवसर पर सांसद खरगोन श्री गजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक श्री कल सिंह भाबर तथा श्री भगत सिंह नेताम और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का पौधरोपण जनजातीय क्षेत्रों के विकास और जन कल्याण को समर्पित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दो सप्तपर्णी के और दो कदंब के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधा लगा रहे हैं। सप्तपर्णी, एक सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। कदंब अपने बड़े पत्तों, नींबू जैसे फल और महक के कारण सभी को प्रिय है।
Please do not enter any spam link in the comment box.