बिलासपुर । वेलकम डिस्टलरी फैक्टरी कोटा से कुछ दूरी पर छेरकाबाँधा के पास स्थित सराब बनाने की फैक्ट्री है। इसमें स्थानीय मजदूरों से भी काम लिया जाता था परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार कई स्थानीय मजदूरों को काम से फैक्ट्री प्रबंधन ने निकाल दिया है,जिससे उनकी रोजी रोटी के समस्या खड़ी हो गई है। मजदूरों के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन से समझौते की बात कई दिनों से चल रही थी पर बात बनी नही और परेसान मजदूर न्याय के उम्मीद से थाने पहुँचे शिकायत ले कर, परन्तु वँहा भी फैक्ट्री के लोग पहुँच कर समझौते का रास्ता निकालने लगे।स्थानीय मजदूरों के परिवार के सामने रोटी, पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर समझौते पर समझौते चल रहे है।
मजदूरों ने प्रबंधन पर  दुब्र्यौहार काम से निकालने तथा चोट लगने पर  बैंडेज, डिटॉल न मिलने के आरोप लगाये जबकि हर फैक्ट्री में फस्र्टएड बॉक्स होना जरूरी है।प्राथमिक उपचार की ब्यवस्था होनी चाहिए। मजदूरों ने कहा कि ऊंची पहुँच की हमेशा धमकी देते रहते है प्रबंधन के लोग। वेलकम डिस्टलरी का विवाद कई बार गहराया कई बार शिकायतें ग्रमीणों जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई कभी पर्यावरण दुष्प्रभावित हो रहा है तो कभी फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गन्ध युक्त हवा के सड़ाँध से बीमारी फैलने के संबंध में, तो कभी दुर्गन्ध युक्त जहरीले पानी से खेतों की फसलों के नकसान को लेकर, तो कभी मजदूरों के साथ अन्याय को लेकर शिकायतें हुई फिर जाँच हुई और फिर सब कुछ दिन बाद सामान्य हो गया, अब देखने वाली बात यह है कि इस बार मजदूरों  की समस्या का हल किस तरह निकलता है।