नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने कार्यभार ग्रहण किया
![](https://indiacitynews.com//ws/indiacitynewscom/news/202109/IMG-20210907-WA0021.jpg)
रायसेन। नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने आज शाम रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदकार्यभार ग्रहण किया।इससे पूर्व श्री शाहवाल जिला उमरिया में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। रायसेन की पुलिस अधीक्षक रही श्रीमती डॉ मोनिका शुक्ला के स्थान पर वे रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक बनाये गए है।डॉ मोनिका शुक्ला का विदिशा पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरण हुआ है।
पदभार ग्रहण के पश्चात श्री शाहवाल ने पुलिस अधिकारियो से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा, SDOP सुश्री अदिति भावसार भी मौजूद थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.