![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/9-11.jpg)
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वे जल्द ही एक एड फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वालें हैं। लेकिन, अब खबर आ रही है कि इस एड में रणवीर सिंह की जगह टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ एक माउथ फ्रेशनर एड फिल्म में साथ नजर आएंगे। महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ एक एड के लिए पहले ही शूटिंग कर चुके हैं, जो जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ दोनों की अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार 'बागी 3' में देखा गया था। इसके बाद वह 'हीरोपंती 2' और 'गणपथ' में भी दिखाई देंगे। वहीं महेश बाबू को आखिरी बार 'सरिलरु नीकेवरु' में देखा गया था। वे जल्द ही फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' में नजर आएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.