अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व खेल प्रतिभाओं को खोजने के लिए रायसेन ज़िले में टेलेंट सर्च अभियान प्रारंभ ।
होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर
खेल और युवा कल्याण विभाग , स्कूल शिक्षा विभाग एंव जनजातिय कार्य विभाग का संयुक्त अभियान
एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय
बरेली , रायसेन 04 सितंबर , 2021
पुलिस अधीक्षक रायसेन के निर्देशन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को खोजने लिए खेल और युवा कल्याण विभाग ,स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग के समन्वित सहयोग से रायसेन ज़िले में प्रतिभा चयन कार्यक्रम (टेलेंट सर्च)अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश में अनेक खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना है।
आज बाड़ी - उदयपुरा विकास खंड के 239 खिलाड़ियों के 7 फ़िटनेस टेस्ट बॉडी कंपोज़िशन , फ़्लेमिंगो ( बैलेंस), फ़्लेक्जिविलिटी ,सिटअप एब्डॉमिनल वेलेंस,मस्कुलर इंडोरेंस पुशअप , 50 मीटर दौड ( स्पीड टेस्ट) , 600 मीटर दौड़ का परीक्षण किया गया ।
प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को खोजकर , उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा और जनजातिय कार्य विभाग के समन्वित सहयोग से व्यापक टैलेंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
टैलेंट सर्च अभियान के तहत 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त तक किया गया था । ज़िला , संभाग , राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों को स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है ।
खिलाड़ियों के आनलाईन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त फिजिकल फिटनेस टेस्ट प्रारंभ हुआ, इसकी उन्हें एस.एम.एस. (मुख्यालय भोपाल )से एंव फ़ोन ( स्थानीय)द्वारा सूचना दी गई । इस टैलेंट सर्च में ज़िला स्तर पर ज़िला स्तरीय समिति द्वारा फिजिकल फिटनेस टेस्ट, संभाग स्तर पर सम्बंधित खेल के प्रशिक्षकों द्वारा स्किल टेस्ट लिया जाएगा तथा संभाग स्तर से चिन्हित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर 5 से 7 दिन का शिविर लगा कर अंतिम चयन किया जाएगा ।
अधिकृत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के प्रतिभागी एवं पदक विजेता खिलाड़ी एवं अकादमी के पूर्व में प्रवेशित ऐसे खिलाड़ी जिन्हें वर्तमान में प्रथम एवं द्वितीय चरण में नहीं बुलाया गया है। ऐसे खिलाड़ियों को ज़िला स्तर पर फ़िज़िकल फ़िट्नेस टेस्ट नहीं देना होगा वह संभाग स्तर पर स्किल टेस्ट के लिये सीधे पात्र होंगे। ऐसे खिलाड़ियों के लिये आयु में बाध्यता भी नहीं होगी।
प्रतिभावान खिलाड़ी एथलेटिक्स,शूटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालॉम), कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइकांडो, जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलान, महिला हॉकी, बेडमिंटन, तीरंदाजी, पुरुष क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए इस अभियान में शामिल हुए ।
टेलेंट सर्च ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, एंव ज़िला क्रीड़ा अधिकारी, शालेय शिक्षा राजेश यादव के मार्गदर्शन में अरविंद जरारिया, शारीरिक शिक्षक, वी.एस.बुंदेला प्रशिक्षक, शशि रघुवंशी युवा समन्वयक, दिनेश सोनी , शारीरिक शिक्षक, अमित राठौर प्रशिक्षक, बघेल जी शारीरिक शिक्षक, सुभाष रायकवार, कमलेश जाटव , अंकित कुशवाह युवा समन्वयक, भगवान सिंह धाकड,मनोज, नवीन , मनीषा, नरेश , धर्मेंद्र, राहुल धाकड , सत्यम कुशवाह ने सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया ।
Yes
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.