
बिलासपुर । जिला बिलासपुर सभी थाना क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दीपक कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर, उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया जिला बिलासपुर मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणों में चोरी गए वाहन मोटरसाइकिल का पतासाजी आसपास के क्षेत्रों में मुखबिर लगाकर एवं ग्रामीणों से लगातार पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 20.09.2021 को सूचना मिला कि एक व्यक्ति जो अपने पास एक मोटरसाइकिल रखा हुआ है और आईटीआई के गेट के पास संदिग्ध हालत में खड़ा है की सूचना पर तत्काल मौके पर रवाना हुए जहां पर आरोपी को पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी के द्वारा गोलमोल जवाब देने लगा तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया तथा बताया कि एक और गाड़ी है जिसका भी कोई दस्तावेज़ नहीं होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपी प्रमोद तिवारी पिता प्रदीप तिवारी उम्र 27 वर्ष साकिन सिलदहा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर से मशरूका 2 नग मोटरसाइकिल कीमती लगभग 80000 जब्त किया गया। आरोपी के द्वारा बताया गया जिसके कारण आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
मुख्य भूमिका रविंद्र कुमार यादव उप निरीक्षक स.उ.नि. दिवाकर सिंह आरक्षक -मोहम्मद अली, महादेव कुजूर,आशीष राठौर, सचिन नामदेव,विजेंद्र सिंह शैलेंद्र साहू की रही।

Please do not enter any spam link in the comment box.