आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सागर जिले के राहतगढ़ में भाजपाइयों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें वैक्सीनेशन, वृक्षारोपण, किसानों का सम्मान, हनुमान चालीसा, आदि गतिविधियां शामिल है, पार्टी द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों में आज मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत ने भी शिरकत की, कार्यक्रमों के प्रथम पायदान पर शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसके बाद नगर के मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया, वही इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के द्वारा जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में किसानों और जवानों का सम्मान किया गया, यहाँ पर कोरोना काल मे उत्कृष्ट काम करने बाले कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह मीणा भी शामिल रहे, कार्यक्रमों की अगली कड़ी में मंत्री प्रतिनिधि ने ब्लॉक कॉलोनी में स्थित सवा लाख सुंदरकांड मंदिर पर आयोजित सुंदरकांड में भाग लिया, साथ ही विश्वकर्मा समाज द्वारा बनेनी घाट पर बनाए गए उद्यान में वृक्षारोपण भी किया गया,
*राहतगढ़ से इमरान कुरैशी कि रिपोर्ट*
Please do not enter any spam link in the comment box.