बिलासपुर । मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक आज मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय), पुलकित सिंघल एवं शाखाधिकारियों सहित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के कुल 27 सदस्यों में से 18 सदस्य शामिल हुए।
स्वागत पश्चात् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) पुलकित सिंघल द्वारा मंडल की उपलव्धियों एवं आगामी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक, आलोक सहाय द्वारा उपस्थित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों को यात्री सुविधाओं तथा यात्री सुविधा विस्तार के अंतर्गत कराए गए कार्यों, उपलव्ध सुविधाओं एवं परियोजनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्रारा भेजे गये एजेंन्डा तथा सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में देवेश आचार्य द्वारा बिलासपुर एवं टीटलागढ के मध्य सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने, अखिलेश सोंथालिया द्वारा एमएसटी की सुविधा को बहाल करने, कोरोना संक्रमण के दौरान रद्द की गई गाडियों का परिचालन प्रारंभ करने, पहले की तरह सभी गाडियों का ठहराव देने, श्यामसुंदर तिवारी द्वारा बुधवारी बाजार क्षेत्र की सडकों को सुधारने, स्पेशल गाडियों को रेगुलर गाडियों की तरह चलाने, विजयकृष्ण राव देशमुख ने आरक्षण काउंटरों में दिव्यांगों की मदद हेतु अतिरिक्त सुविधायें उपलब्ध कराने तथा दिव्यांग कोच को गाडियों के मध्य में लगाने का सुझाव दिया।
एम.श्रीनू द्वारा बिलासपुर लोको कालोनी क्षेत्र में पूर्ण सुविधायुक्त प्रवेश द्वार उपलब्ध कराने, तारबहार अंडरब्रिज का विस्तार करने, श्याम सुंदर पोद्दार द्वारा मनेंद्रगढ के रेलवे मैदान का मिनी स्टेडियम बनाने, चिरमिरी-बिलासपुर गाडी का फेरा बढाने तथा दुर्ग तक विस्तार करने, जितेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा पर्यटन को बढावा देने की दिशा में कार्य करते हुये उमरिया स्टेशन में सभी गाडियों का ठहराव देने, तथा मदनमहल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में मासिक टिकटधारियों को यात्रा करने की सुविधा देने के सुझाव दिये गये ।
अनुज सेन ने उमरिया स्टेशन के दूसरे छोर में प्रवेश द्वार बनाने, उमरिया स्टेशन में एटीएम का प्रावधान करने, गजेन्द्र सिंह ने अनूपपुर स्टेशन के सरकुलेटिंग क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनाने तथा नागपुर तक सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने, हरीश परसाई द्वारा कटघोरा एवं कोरबा में आरक्षण टिकट हेतु सिटी बुकिंग काउंटर चालू करने, कोरबा स्टेशन में यात्री सुविधा बढाने, अमरेन्द्र राय द्वारा बेलपहाड़ तथा ब्रजराजनगर स्टेशन में पहले से रूकने वाली सभी गाडियों का ठहराव देने तथा यात्री सुविधा बढ़ाने, श्री के.डोमरू रेड्डी द्वारा चिरमिरी रेल खण्ड के सभी गाडियों का परिचालन प्रारंभ करने तथा पूर्ववत ठहराव देने जैसे सुझाव दिये गये।
रामदास पुरी ने हरद रेलवे स्टेशन के पास रोडओवर ब्रिज का निर्माण करने, रींवा-चिरमिरी पैसेंजर का परिचालन पी सी जैन ने अकलतरा प्लेटफॉर्म 2 की लंबाई बढ़ाने तथ एमएसटी की सुविधा को बहाल करने, राकेश चंद्राकर ने अमेरी फाटक में आरओबी का निर्माण करने, रामेश्वर सिंह ने टेंगनमाड़ा अंडरब्रिज में रोशनी हेतु पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था करने, श्रीधर नायडू ने कोरबा स्टेशन के पार्किंग में शेड निर्माण कराने का सुझाव दिया। अनिल कुमार दुआ ने कोविड़ जैसी स्थिति के वावजूद रेलवे द्वारा यात्री हित में किए गए कार्यों तथा गाडिय़ों के परिचालन के लिए रेलवे प्रशासन की प्रशंसा की 7
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने सभी सदस्यों को उनकी सक्रियता पूर्वक की गई सकारात्मक पहल के लिए बधाई दी। कहा कि आपके माध्यम से हम सभी चीजों को जानकर उस पर बेहतर कार्य कर सकते हैं। हमें आशा है कि उत्तरोत्तर विकास कार्य करते हुए यात्रियों के जरूरत के मानक पर खरा उतरेंगे।