बिलासपुर । भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत  16 सितम्बर से 02 अक्टूबर’   तक स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । जोनल मुख्यालय में प्रथम दिन आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक, आलोक कुमार ने सभी विभागाध्यक्ष को स्वच्छता की शपथ दिलाईं गई । कोविड को ध्यान रखते हुये जोनल मुख्यालय के सभी कार्यालयो मे विभागाध्यक्षो के द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाईं गई ।
 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर  तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।   16 सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता, 17 सितम्बर को स्वच्छ परिसर,  18 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन,  21 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी,  22 सितम्बर को सेवा दिवस, 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, 26 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन,  28 सितम्बर को स्वच्छ नीर,   29 सितम्बर को स्वच्छ संवाद,  30 सितम्बर को स्वच्छता समीक्षा,   01 अक्टूबर को सत्यनिष्ठा एवं   02 अक्टूबर, 2021 को स्वच्छ सर्वोदय थीम पर कार्य किए जाएंगे । कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जाएगा ।
 16 सितम्बर को  स्वच्छता पखवाडा का शुभारंभ महाप्रबंधक कार्यालय से प्रात: 07.00 बजे प्रभात फेरी निकालकर की गई । यह प्रभात फेरी महाप्रबंधक कार्यालय, डीआरएम ऑफिस से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक निकाली गयी । इस प्रभात फेरी में स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश देते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई । प्रभातफेरी में अपर महाप्रबंधक ए. एस. गनवीर, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सहित सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण, सैकडों की संख्या में कर्मचारीगण, नागरिक सुरक्षा दल की टीमों ने भाग लिया ।
स्वच्छता पखवाडा के शुभारंभ अवसर पर सभी मंडल के सहित सभी प्रमुख स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में भी प्रभातफेरी निकालकर कालोनियों के निवासियों एवं यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन कर स्वयं एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं साल 100 घंटा श्रम दान करते हाये आसपास के माहौल को स्वच्छ रखना एवं आपने साथ 100 अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छ के लिए प्रेरित करने की शपथ ली गयी ।
दपूम रेल्वे बिलासपुर रेल मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । बिलासपुर स्टेशन में स्वच्छ जागरूकता थीम पर स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड-नाटक की जीवंत प्रस्तुति से यात्रियों को कचरा फैलाने अथवा गंदगी के दुष्परिणामों के बारे में बताकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया । मंडल के ब्रजराजनगर, रायगढ, कोरबा, चांपा, अनूपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ, उमरिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में प्रभातफेरी निकालकर कालोनियों के निवासियों एवं यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया ।
रायपुर रेल मंडल में भी स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज श्याम सुंदर गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, द पू म रे रायपुर एवं नागपुर रेल मण्डल में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रथम दिन मनिन्दर उप्पल, मंडल रेल प्रबंधक, द पू म रे नागपुर ने उपस्थित सभी अधिकारियों व रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई कि न गंदगी करेंगे न ही किसी और को गंदगी करने देगे । तीनों रेल मंडलो में अधिकारीगण तथा रेल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।