श्री 420, लव इन शिमलासायाएक फूल दो माली जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस साधना 60 के दशक की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनके लुकहेयरस्टाइल और कपड़ों को कॉपी करना हर लड़की की चाह थी। एक्ट्रेस बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रखती थींजिसके चलते उन्होंने कम उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैंकैसा था साधना से जुड़ी कुछ खास बातें-

सितम्बर 1941 में कराचीब्रिटिश इंडिया में जन्मीं साधना शिवदासनी एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती थीं। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय साधना का परिवार मुंबई में आकर बस गया था। पिता ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस और सिंगर साधना बोस के नाम पर उनका नाम साधना शिवदासनी रखा था। एक्ट्रेस बबीता उनके पिता के छोटे भाई हरि शिवदासनी की बेटी थीं।

कॉलेज में प्ले करते हुए साधना पर एक प्रोड्यूसर की नजर पड़ी जिन्होंने रुपए देकर उन्हें अपनी फिल्म अबाना में साइन कर लिया। अबाना भारत की पहली सिंधी फिल्म थीजो साल 1958 में रिलीज हुई थी।

साधना हमेशा से ही अभिनय में रुचि रखती थींजिसके चलते पिता ने महज 15 साल की उम्र में उन्हें राज कपूर की फिल्म श्री 420 (1955) के एक गानें में काम दिलवा दिया था। इस फिल्म के गानें मुड़-मुड़ के ना देख में कोरस में गानें वाली लड़कियों में शामिल थीं। इस गानें में साधना का रोल इतना छोटा था कि उन पर किसी की नजर ही नहीं पड़ सकी।

पहली ही फिल्म में राज कपूर से उलझ गई थीं एक्ट्रेस

श्री 420 के गानें में नजर आईं साधना का भले ही एक छोटा सा रोल होहालांकि एक्ट्रेस हमेशा से ही खुद को परफेक्ट दिखाना चाहती थीं। शूटिंग के दौरान साधना लगातार अपने बाल संवारा करती थींजिस बात से नाराज होकर फिल्म के डायरेक्टरप्रोड्यूसर और एक्टर राज कपूर ने उन्हें फटकार लगा दी थी। राज के टोकने पर साधना भी नाराज हो गईं और दोनों में एक बहस छिड़ गई। उस समय साधना और राज दोनों को ही अंदाजा नहीं था कि उनका हेयरस्टाइल भविष्य में कितनी फैमस होने वाली है। दोनों की बहस ही वो वजह थी जिसके चलते साधना हमेशा से ही राज से खफा-खफा रहीं। बता दें कि राज कपूरसाधना की चचेरी बहन बबीता के ससुर थेजिन्होंने रणधीर कपूर के शादी की थी।

लव इन शिमला से रातों-रात स्टार बन गई थीं साधना

श्री 420 से साधना की एक तस्वीर स्क्रीन मूवी मैग्जीन में छपि थी जिस पर उस जमाने के पॉपुलर फिल्ममेकर शषाधर मुखर्जी की नजर पड़ गई। इसके बाद साधना ने उनकी एक्टिंग स्कूल ज्वॉइन कर ली जहां उन्हें आर के नय्यर की फिल्म लव इन शिमला मिली।

आरके नय्यर ने ही साधना का ट्रेडमार्क लुक तैयार किया थाजो हॉलीवुड एक्ट्रेस औड्रे हेपबर्न से प्रेरित था। 1960 में रिलीज हुई फिल्म लव इन शिमला एक सुपरहिट फिल्म थी जिसकी रिलीज के बाद साधना रातों-रात स्टार बन गई थीं। फिल्म में दिखाई गई उनकी हेयरस्टाइल इतनी पॉपुलर हुई कि इसे साधना कट नाम दे दिया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

साधना ने अपने एक्टिंग करियर में हम दोनोंअसली-नकलीवो कौन थीआरजूवक्तसायाअनीताइंतकामराजकुमारसच्चाईएक फूल दो माली जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं।

साधना ने अपनी पहली हिट फिल्म लव इन शिमला के डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से 1966 में शादी की थी। दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीब आए थे। साधना उस समय महज 18 साल की थींजिससे परिवार दोनों के रिश्ते के खिलाफ थालेकिन इसके बावजूद दोनों ने शादी कर ली। तीस साल चली शादी के बाद साधना के पति आरके नय्यर का अस्थमा से निधन हो गया। कपल की कोई संतान नहीं थी।