![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/dam.jpg)
भोपाल । मानसून इन दिनों मेहरबान है। प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे नदी-पोखरों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। राजधानी भोपाल की अगर बात करें तो केरवा डैम पहले ही लबालब हो चुका है। बड़ा तालाब भी छलकने को आतुर है। बारिश के चलते बड़े तालाब की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कोलांस नदी से भी पानी आना शुरू हो गया है। सोमवार तक बड़े तालाब का जल स्तर 1666 फीट पर आ गया था। जबकि फुल टैंक लेवल 1666.86 फीट है। इसी तरह भोपाल के बड़े तालाब में कुल 0.86 फीट ही जलस्तर बढऩे के लिए बचा है।
इतना पानी आते ही भदभदा डैम के गेट खुल सकते है, लेकिन इसके लिए सीहोर में अच्छी बारिश होने का इंतजार है। सीहोर में एक दिन भी अच्छी बारिश हो गई तो कोलांस नदी में पानी आ जाएगा। फिलहाल इस नदी में पानी का स्तर काफी कम हो गया है। बड़े तालाब का जलस्तर बढऩे के बाद इससे जुड़े भदभदा डैम के गेट तो खुलेंगे ही, कलियासोत डैम में पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। वर्तमान में यहां 1649.10 फीट पानी जमा हो चुका है। लिहाजा फुल टैंक लेबल यानी 659 फीट तक पानी पहुंचने के बाद कलियासोत डैम के 13 शटर गेट भी खुल जाएंगे।
फिलहाल कोलार डैम की क्षमता 1516 फीट है। इसमें अब तक 1501.3 फीट पानी जमा हो चुका है। बारिश का सिलसिला अगर यूं ही जारी रहा तो जल्द ही इसके भी फुल होने की उम्मीद है। बता दें कि कोलार की प्यास बुझाने वाले केरवा डेम के आठों गेट रविवार को खुल गए हैं। इधर, बड़ा तालाब, कोलार और कलियासोत डैम में भी तेजी से पानी बढ़ा है। कोलार डैम में 24 घंटे में करीब डेढ़ फीट पानी बढ़ गया। जबकि बड़ी झील में करीब आधा फीट पानी का इजाफा हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.