मुंबई |दो बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे ग्लैमरस टीमों में से एक है। कोलकाता की टीम अभी तक दो बार IPL जीतने में सफल रही है। पिछले सीजन में टीम ने टूर्नामेंट के बीच में अपना कप्तान बदलकर सभी को चौका दिया था। हालांकि फिर भी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। इस सीजन में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन KKR ने फैंस को फिर से निराश किया।
पहले चरण के दौरान टीम ने सात मैच खेले और सिर्फ दो ही जीत सकी। पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। फेज-2 के दौरान पैट कमिंस टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।
कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट थोड़ा सा कमजोर नजर आ रहा है। हालांकि टीम के पास बैटिंग ऑर्डर में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। खासतौर से टीम का मिडिल ऑर्डर पॉवरफुल हिटर्स से भरा हुआ है।
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लगभग हर मैच में जीत जरूरी
रविवार, सितंबर 19, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.