नई दिल्ली । राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि भारत को तीनों प्रारुपों के लिए जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों की जरुरत है। म्हाम्ब्रे के अनुसार अब हम ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं जहां हमें सभी सभी प्रारुपों के लिए विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों की जरूरत है। हमें तीनों प्रारूपों के लिए नहीं, बल्कि दो प्रारूपों के साथ शुरुआत करनी होगी। यह अच्छी बात है कि टीम में हमारे पास अभी बुमराह जैसा तेज गेंदबाज है। 
पारस ने कहा, यदि आपके पास ऐसे लोग हैं जो वास्तव में वर्कलोड से गुजरने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं तो मुझे लगता है कि आप सभी प्रारुपों में अच्छे तेज गेंदबाज ला सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ऑलराउंडरों को हर टीम के लिए खास बताया। उन्होंने कहा, ऑलराउंडर हमेशा से टीम के लिए खास रहे हैं। अगर टीम का शीर्ष क्रम नाकाम होता है तो मध्य क्रम और निचले क्रम में ऑलराउंडर बल्ले से मोर्चा संभालते हैं। हाल ही में हमने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यह देखा भी कि पुछल्ले बल्लेबाजों ने काफी उपयोगी पारियां खेलीं हैं। वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हमारे पास अभी संख्या बहुत अधिक नहीं है पर इसपर हम काम कर रहे हैं।