
भोपाल । अगर आप समय और पैसे की कमी की वजह से अपने परिजन की अस्थियां गया, प्रयागराज, हरिद्वार और काशी में विसर्जित नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। 41 से लेकर 150 रुपए में आप इन चारों जगहों पर घर बैठे ही अस्थियां विसर्जन और पितरों के श्राद्ध का लाइव दर्शन कर सकेंगे। डाक विभाग ने इसके लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा कोरोना की वजह से शुरू की गई है।
हरिद्वार, गया, प्रयागराज और काशी में अस्थियों के विसर्जन के लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की जा रही है। यह देशभर में सभी पोस्ट ऑफिस पर संचालित की जा रही है। इसमें ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान के माध्यम से अस्थियों के विसर्जन का काम किया जा रहा है।
क्यों करना पड़ी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल में गाडिय़ां नहीं चलने के साथ ही सार्वजनिक और धार्मिक स्थल पर रोक लगी है। इसके साथ ही समय और रुपए की बचत करने के चलते इसे शुरू किया गया, ताकि लोग यही से अपने परिजनों की अस्थियां भेज सकें। 50 से 100 ग्राम की अस्थियों के लिए 41 रुपए और आधा किलो तक 150 रुपए तक में यह सुविधा मिलेगी।
ऐसे होगा लाइव दर्शन
डाकघर में काउंटर से स्पीड पोस्ट की बुकिंग करना होगी। इसमें एक रजिस्टर्ड नंबर देकर ओम दिव्य दर्शन संस्थान के पोर्टल में उसे रजिस्टर्ड करना होगा। हरिद्वार, प्रयागराज, गया और काशी अस्थियां पहुंचने के साथ ही संस्थान के लोग परिवार के नंबर पर सम्पर्क करेंगे। संस्था वेबकास्ट के माध्यम से विसर्जन और श्राद्ध कर्म होते हुए परिवार को दिखाएगी। इसके बाद संस्थान द्वारा घर के पते पर गंगा जल भी भेजा जाएगा।

Please do not enter any spam link in the comment box.