![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/23-14.jpg)
बिलासपुर । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक मशक्कत शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना सहित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला प्रशासन की चिंता अब बढऩे लगी है।
बीते दिनों बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अस्र्ण साव ने दिशा की बैठक ली थी। इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया था। सांसद की बैठक का असर अब दिखाई देने लगा है।
जिला पंचायत सीईओ ने जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (डीएलसीसी) में शामिल राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों से दोटूक कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न् हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति में किसी भी तरह की ढिलाई ना बरतें। जिन बैंकों को जो लक्ष्य दिए गए हैं हर हाल में पूरा करना होगा।
वित्तीय साक्षरता के लिए चलेगा अभियान
केंद्रीय व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए जिला पंचायत ने वित्तीय साक्षरता अभियान चलाने की योजना बनाई है। इस अभियान में बैंकर्स को शामिल करने का निर्देश दिया है।
अभियान के दौरान बैंकर्स गांव-गांव जाएंगे व ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित करेंगे। वित्तीय साक्षरता जागस्र्कता अभियान के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाए जाएंगे। अभियान से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों व समितियों के प्रभारी भी रहेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.