![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/23-19.jpg)
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । प्राचीन मंदिर मां कटहरा देवी के मंदिर के पुजारी दिनेश निवासी मदारपुर माताजी के मंदिर में विराजमान मां दुर्गा एवं मां सरस्वती की मूर्ति को अपने गांव के ही बेचन मिस्त्री आदि मिलकर मन्दिर को तोड़कर मूर्ति को खंण्डित कर दिया तथा मन्दिर की स्थापना के समय उसके नीचे कुछ दान स्वरुप स्वर्ण चांदी रखी गई थी उसको निकाल लिया और मन्दिर का तोड़ अवशेष वहीं फेंक दिया। जिसकी शिकायत रामशंकर यादव ने मौके पर डायल 112 पुलिस को बुला कर मौके की जांच करवायी। पीआरबी पुलिस की सूचना पर थाना कोतवाली बदोसरांय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच किया मौके से छेनी हथौड़ी बसुली बरामद कर पुंजारी दिनेश से साथ बातचीत किया। जिसने मन्दिर और मूर्ति ऊंची करने की बात कही है। उधर शिकायतकर्ता रामशंकर यादव एडवोकेट जो कि मां कटेहरा देवी के ब्रह्मलीन महन्त छेदीलाल के पुत्र हैं उनका आरोप है कि मन्दिर में पूर्व मे हुयी चोरी जिसमे घन्टा आदि चोरी हुई ऐसा प्रतीत होता है उसमे भी दिनेश पुंजारी का ही हाथ है। शिकायतकर्ता ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय से मामले में विधिक कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। उधर रामशंकर यादव ने ग्राम किन्तूर के पंडित कन्हैय्या लाल को मां के दरबार में बुलाकर मन्त्रोचार के साथ मां सरस्वती व मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कराकर आरती पूंजा आदि कार्यक्रम हुये।
Please do not enter any spam link in the comment box.