बिहार | वैशाली जिले के महनार थाने के करनौती गांव में कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग किशोरी का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगा है। इसी बीच लोजपा नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने और अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर दंड देने की मांग की है।

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लिखे पत्र में कहा, 'पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को ऐसी आशंका है कि मृतक छात्रा के साथ दुष्कर्म के पश्चात अपराधियों द्वारा हत्या कर उसके शव को पानी में फेंक दिया गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। महोदय ड़िता के पिता ने मुलाकात के दौरान मुझसे भी उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाते हुए न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें व इस मामले में संलिप्त अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने की कृपा कराएं।'