नई दिल्ली। आगामी अक्टूबर-नवंबर में इस बार अर्थव्यवस्था भी त्योहार मनाएगी। कंपनियां अक्टूबर से शुरू होने वाले त्योहार में कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स, व्हाइट गुड्स, आटो, गारमेंट जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है। कुछ खास राज्यों तक कोरोना के सीमित रहने एवं टीकाकरण में जबरदस्त तेजी से त्योहारी तेजी को समर्थन मिलने जा रहा है। मैन्यूफैक्चरर्स से लेकर रिटेलर्स तक त्योहारी सीजन में निकलने वाली भारी मांग को भुनाने की तैयारी शुरू कर दी है। त्योहारी सीजन की खरीद-बिक्री में और तेजी के लिए सभी सरकारी बैंक भी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से लोन के लिए विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं।
देश की दो सबसे बड़ी ई-कामर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन अक्टूबर में बिग बिलियन सेल और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के लिए तैयार हैं। फ्लिपकार्ट ने तो त्योहारी सीजन में होने वाली मांग के अनुमान को देखते हुए 1.15 लाख लोगों को अस्थायी नौकरी देने की घोषणा की है। ऐसे ही अमेजन भी भारी संख्या में लोगों की भर्ती कर रही है। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ कुमार राजागोपालन कहते हैं, 'टीकाकरण में तेजी से रिटेलर्स की बिक्री में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है और यहां तक कि वे कोरोना पूर्व काल से भी बेहतर कारोबार कर सकते हैं।'