नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआऱ में हुई भारी बारिश के काऱण किसान आंदोलन स्थल पर भी जलभराव हो गया। इससे किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों का हालचाल लिया। जलभराव में ही किसानों के साथ बैठकर धरना प्रदर्शन भी किया। लगातार हो रही बारिश से यूपी गेट बॉर्डर किसान आंदोलन स्थल पर बहुत ज्यादा जलभराव हो गया। बारिश की वजह से मंच का संचालन नही हो सका। लोग अपने टेंटो में बैठे रहे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आंदोलन में अस्थाई टेंटों में निवास कर रहे किसानों और आंदोलन स्थल का जायजा लिया। बैरकेडिंग के पास जलभराव होने पर साथियों के साथ राकेश टिकैत पानी में बैठ गए। उन्होंने कहा कि किसान गर्मी, सर्दी और बरसात से परेशान होने वाला नहीं बल्कि हर मौसम में रहने का आदी हो चुका है। यह बरसात नहीं हो रही हमारे खेतों में सोना बरस रहा है। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी। आसमान से बरसते पानी को उन्होंने भगवान शंकर की कृपा बताते हुए हर हर महादेव और जय शिव शंकर के जयकारे लगाए।
Please do not enter any spam link in the comment box.