भोपाल । भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा ‎कि हबीबगंज स्टेशन पर ड्रॉप एंड गो लेन वाली सुविधा का समय बढ़ाया जाए। सांसद ने कहा ‎कि भोपाल स्टेशन पर यात्रियों से अभद्रता करने वाले और महिलाओं से अभद्रता करने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाए। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। डॉ. आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस को हबीबगंज स्टेशन तक चलाया जाए। यह बात सुझाव सांसद ने उनसे मुलाकात करने पहुंचे डीआरएम बंदोपाध्याय को ‎दिया। बता दें ‎कि अभी 15 मिनट तक वाहन खड़े रखने का कोई शुल्क नहीं लगता। इस अवधि को और बढ़ाने की मांग उठ रही है। इस पर सांसद ने भी मुहर लगा दी है। इस मौके पर डीआरएम ने सांसद को जानकारी दी ‎कि निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री टर्मिनल बनाएंगे। इसमें यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं होंगी। स्टेशन का विस्तार करेंगे। यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाएंगे, प्रकाश की व्यवस्था करेंगे। लोक परिवहन के जरिए आवागमन की दृष्टि से निशातपुरा को शहर के सभी हिस्सों से जोड़ने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे। ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को खानपान स्टालों की सुविधा देंगे। साफ पेयजल और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करेंगे। आने वाले समय में इसका फायदा रेल यात्रियों को मिलेगा। निशातपुरा रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेनें उज्जैन-इंदौर, बीना और भोपाल की तरफ जाती हैं। यह भविष्य का बड़ा स्टेशन होगा। यहां ट्रेनों का ठहराव होगा। खासकर जो ट्रेनें भोपाल आकर फिर लौटकर इंदौर-उज्जैन की तरफ जाती हैं, उन्हें निशातपुरा में ही रोका जाएगा और वहीं से आगे की तरफ चलाया जाएगा। इसी तरह इंदौर-उज्जैन की तरफ से होकर जो ट्रेनें भोपाल आती हैं और फिर बीना की तरफ जाती हैं, उन्हें निशातपुरा से ही आगे के लिए चलाया जाएगा। इस मकसद से निशातपुरा को यात्री टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर डीआरएम ने सांसद को जानकारी दी ‎कि ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों का सफर आरामदायक होगा। गति भी बढ़ जाएगी। भोपाल समेत मुख्य स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट खोल रहे हैं। यात्रियों को स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे। मुलाकात के दौरान सांसद और डीआरएम के बीच मंडल में यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर व्यापक चर्चा हुई।