
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार हमला बोला है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा को हवा में उडने वाली पार्टी बताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लम्बे समय से चली आ रही ओबीसी (अदर बैकवर्ड क्लास) अन्य पिछड़ा वर्ग समाज की गणना की मांग को ठुकरा कर साबित कर दिया है कि वो अन्य पिछड़ा वर्ग को गिनना नहीं चाहती है। इससे यह तो तय हो गया है कि भाजपा तो ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में उनका हक नहीं देना चाहती है। उन्होंने कहा कि धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी है।

Please do not enter any spam link in the comment box.