नई दिल्ली: पिछले 10 दिनो में भारतीय सुरक्षा एजेंसी (Indian Security Agency) ने कई ऐसे इंटरसेप्ट पकड़े हैं, जिससे पाकिस्तान के आतंकियों के प्लान का खुलासा हुआ है और पता चला है कि ये आतंकी कश्मीर में बड़े हमले की साजिश करने में लगे हैं. उरी में पकड़े गए आतंकी ऐसे ही हमलों का प्लान बना रहे थे.
गोला बारूद भेजने की साजिश
तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanistan) की वापसी के बाद से ही पाकिस्तान की एजेंसी कश्मीर प्लान में लग गई है और इसके लिए भारी संख्या में संख्या में गोला बारूद को कश्मीर में भेजे जाने की साजिश रची जा रही है.
लोकल आतंकियों के पास हथियार की कमी
जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल में लोकल आतंकियों के पास हथियारों की कमी के चलते वो कोई बड़े आतंकी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई (ISI) कश्मीर में मौजूद OGW के जरिए आतंकियो तक हथियारों की खेप पहुंचाने की कोशिश में है.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
पिछले दिनों उरी सेक्टर से घुसपैठ की कोशिशों में मारे गए आतंकियो के पास से भारी मात्रा में पिस्टल और 70 कि संख्या में ग्रेनेड बरामद हुए थे, जो कश्मीर में एक बड़ी हिंसा फैलाने के मकसद से एलओसी (LoC) के पार से कश्मीर में आतंकियों तक पहुंचाए जा रहे थे, जिसे सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया था. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हर OGW को कम से कम 20 ग्रेनेड, 2 AK-47 और 4-5 पिस्टल देने की प्लानिंग बनाई गई है ताकि कश्मीर में आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके.
Please do not enter any spam link in the comment box.