नई दिल्ली|शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST Council Meeting) के बाद आज सुबह तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। इससे पहले कल हुई बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। बता दें, केरल और महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध किया था।

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर113.07102.31
इंदौर109.6797.49
भोपाल109.6397.43
जयपुर108.1397.76
मुंबई107.2696.19
पुणे106.8294.3
बेंगलुरु104.794.04
पटना103.7994.55
कोलकाता101.6291.71
दिल्ली101.1988.62
चेन्नई98.9693.26
नोएडा98.5289.21
लखनऊ98.389.02
आगरा98.0688.77
चंडीगढ़97.488.35
रांची96.2193.57