मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश : एक बार फिर प्रारंभ होगा एंटी माफीया अभियान, भूमाफियाओं को अंतिम मौका; पीड़ितों को नहीं दी राहत तो होगी जेल, टूटेंगे गुंडों के घर
![एक बार फिर प्रारंभ होगा एंटी माफीया अभियान, भूमाफियाओं को अंतिम मौका; पीड़ितों को नहीं दी राहत तो होगी जेल, टूटेंगे गुंडों के घर](https://www.khulasafirst.com/assets/news/0921_2021_193732-789149.jpg)
- अभियान के तहत जल्द टूटेंगे गुंडों के घर, पुलिस ने प्रशासन को सौंपी सूची
इंदौर। शहर में एक बार फिर एंटी माफीया अभियान प्रारंभ होने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। एंटी माफीया अभियान के तहत सबसे पहले भूमाफियाओं पर ही निशाना साधा जाएगा। लोगों की जमीन हड़पने वाले भूमाफियाओं को अंतिम मौका दिया जाएगा, यदि उन्होंने लोगों को उनकी जमीन नहीं लौटाई तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा। गुंडों के मकान भी तोड़े जाएंगे।
जानकारी के अनुसार सहकारिता मामलो में राजगृही सोसायटी में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई के साथ अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही त्रीशला, मेघना, पार्श्वनाथ और करतार गृह निर्माण सोसायटी के पीड़ितों को राहत देने का काम भी किया जाएगा।
कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच में जो गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ रासुका लगाने से भी परहेज नहीं किया जाएगा। खनन माफिया, मिलावट खोरों, बेईमान राशन दुकान वालों के साथ ही अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले ढाबों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सरकारी तंत्र का संरक्षण किसी माफिया को मिला तो जिम्मेदार अफसर भी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहे। माफिया की मदद करने वाले किसी भी अफसर को छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस ने सौंपी सूची
अभियान के संबंध में डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि पुलिस ने अपनी और से सूची प्रशासन को भेज दी है। वहीं निगमायुक्त का कहना है कि पुलिस से प्राप्त सूची का स्टेटस पता कर कार्रवाई की जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.