बिहार : विधान परिषद की एक रिक्त सीट के लिए चार अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। चुनाव में जदयू अपने पूर्व एमएलसी स्वर्गीय तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना तनवीर को अपना उम्मीदवार बनाएगा। तनवीर अख्तर की मृत्यु कोरोना संक्रमण से आठ मई, 2021 को हुई थी। तभी से यह सीट खाली है, जिसपर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
हालांकि रोजीना कब नामांकन करेंगी, यह फैसला लिया जाना बाकी है। नामांकन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। मालूम हो कि हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके घर पर भी गये थे और शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की थी। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर चुका है। इस सीट का कार्यकाल 21 जुलाई, 2022 तक है। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 15 सितंबर 2021 को इस सीट के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जबकि 23 सितंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे।
चार अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 6 अक्टूबर तक इस सीट को लेकर चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस सीट के लिए चुनाव के दौरान कोविड-19 से संबंधित आयोग द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.