सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दिलजीत जल्द ही फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में दिलजीत जासूस 'शेरदिल' का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें दिलजीत के अलावा सुमित व्यास, बोमन ईरानी और बनिता संधू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल 'डिटेक्टिव शेरदिल' रखा गया है। फिल्म में दिलजीत एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में दिखाई देंगे। अली अब्बास ने खुद फिल्म की पटकथा लिखी है। 'डिटेक्टिव शेरदिल' एक शौकिया जासूस की कहानी है। इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म की पृष्ठभूमि क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड है। बनिता फिल्म में दिलजीत के अपोजिट नजर आएंगी। बोमन और सुमित के किरदारों से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अली अब्बास के सहयोगी रहे रवि छाबड़िया इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में शुरू हो चुकी है। अगले महीने तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
अली अब्बास की अपकमिंग फिल्म में जासूस के किरदार में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ
मंगलवार, सितंबर 07, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.