नई दिल्ली । भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी टीम अब अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए तैयारियां करेगी ताकि उसे पेरिस ओलंपिक के लिये सीधे प्रवेश मिल सके। मनप्रीत ने कहा कि अब 2022 के लिए रणनीति बनाने का समय है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में हमें लोगों का बहुत प्यार और तारीफ मिली पर अब मुझे लगता है कि शरीर और दिमाग को आराम देने की जरूरत है। हमने सम्मान समारोहों का पूरा आनंद लिया है। हम इस प्यार और सम्मान से अभिभूत हैं पर अब हमें साल 2022 में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी योजनाएं बनानी हैं। एशियाई खेल अगले साल 10 से 25 सितंबर तक चीन में होंगे।
भारतीय टीम का लक्ष्य इसमें स्वर्ण पदक लेकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना होगा। मनप्रीत ने कहा कि पिछली बार हम असफल रहे थे और हमें कांस्य पदक ही मिल पाया था। हम खुशकिस्मत थे कि ओलंपिक क्वालीफाइंग मैच भारत में हुए पर हर बार यह निर्भरता ठीक नहीं है। हमें एशियाई खेल जीतने होंगे जिससे पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिये पर्याप्त समय भी मिल सकें। मनप्रीत के अनुसार जिस प्रकार ओलंपिक में पुरुषों के अलावा महिलाओं की हॉकी टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, उससे देश में हॉकी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस प्रकार का बदलाव एक सकारात्मक बदलाव है जो पहले कभी नहीं रहा। इसलिए अब हमें और भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले टीम के कोच ने भी कहा था कि टीम को अब अपने प्रदर्शन का अगले स्तर पर ले जाना होगा।
अब एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने की तैयारी करेगी टीम : मनप्रीत
बुधवार, सितंबर 08, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.