![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/download-7.jpg)
बीजेपी ने एक बार फिर सोशल मीडिया टीम में धार देना शुरू कर दिया है। सरकार और उसकी नीतियों पर हमला करने वालों को सटीक जवाब देने के लिए तैयार की गई साइबर योद्धाओं की फौज के साथ प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव गुरुवार को सीधा संवाद करेंगे। जिसका विषय है- 'कट्टरपंथी इस्लाम का राजनीतिक उदय और भारतीय सुरक्षा के लिए चुनौतियां।'
बीजेपी की मंशा साफ है कि वह अब देश विरोधी प्रचार खिलाफ सोशल मीडिया का युद्ध के मैदान की तरह उपयोग करने वालों को जवाब देने की रणनीति पर फोकस करेगी। बीजेपी ने प्रदेश में ऐसे करीब 65 हजार योद्धाओं को सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म पर उतारा है, जो युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रही है।
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी अब इस फौज के माध्यम से उन लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करना चाहती है, जो राष्ट्रवाद या कट्टरपंथ के विषय पर बीजेपी के समर्थन में बात लिखते हैं। ऐसे सक्रिय यूजर बीजेपी के साथ जुड़ सकें। इससे कांग्रेस को निशाना बनाया जा सके। इस लिहाज से साइबर संवाद को अहम माना जा रहा है।
भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा साइबर योद्धाओं से संवाद करेंगे। जिन्हें देश विरोधी प्रचार करने वालों को जवाब देने का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम में उन सभी सोशल मीडिया यूजर को आमंत्रित किया गया है, जो इस तरह के विषयों पर बीजेपी का पक्ष लेकर बात रखते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.