लुधियाना| पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं और लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व लुधियाना विधायक सिमरजीत बैंस के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हो गया है। हाईकोर्ट ने स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाकर जांच 4 सप्ताह में पूरी करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए एडीसीपी इनवेस्टिगेशन रुपिंदर कौर भट्टी को इंचार्ज बनाया गया है। दूसरी तरफ पीड़िता ने भी मामले की जांच के लिए विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विधायक के कार्यालय में दबिश दी थी, जिसे विधायक ने गलत बताया है।
ये है मामला
विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ उनके ही एरिया की एक महिला ने प्लॉट की खरीद फरोखत के मामले में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने विधानसभा हलका आतम नगर से विधायक और लोक इंसाफ पार्टी अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस और उनके भाई व अन्य के खिलाफ 10 जुलाई को आपराधिक मामला दर्ज किया था। मामले में अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ़्तारी नहीं की है। हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान पीड़िता के वकील ने कहा था कि विधायक बैंस पीड़िता के रिश्तेदारों या उस पर बाहरी राज्य में आपराधिक मामला दर्ज करवा सकते हैं। जिस पर अदालत ने फटकार लगाते हुए एडीसीपी रुपिंदर कौर भट्टी की अगुवाई में स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाने के आदेश दिए हैं और 4 सप्ताह में इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
ADPC रुपिंदर कौर भट्टी की अगुवाई में SIT करेगी जांच, सिमरजीत बैंस पर मामला दर्ज
रविवार, सितंबर 19, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.