
बिलासपुर । अरपा भैसाझार बैराज ओवर फ्लो होने के बाद कुछ दिन पहले वहां के 7 गेट खोले गए थे जिसके में अरपा नदी की धार तेज हो गई। सालो बाद रपटा भी डूब गया और कई घरों में नदी का पानी पहुंच गया। इसी के चलते तोरवा मुक्तिधाम के पास बने 8 कच्चे झोपड़े ढह गए। मंगलवार को इस बात की जानकारी महापौर रामशरण यादव को हुई कि तोरवा के 8 परिवार के घर अरपा के पानी के कारण टूट गए जिसके बाद महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख जनीरूद्दीन एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला सहित तोरवा मुक्तिधाम के पास टूट हुए घरो के पास पास पहुंचे सभी परिवारों से जानकारी ली और महापौर ने कहा कि निगम आपके रहने का व्यवस्था करेगी जल्द ही आस-पास में ही बने अटल आवास में मकान भी आबंटीत करा दिया जाएगा ताकि आपको रहने के लिए छत मिल जाए। इस दौरान एमआइ्रसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल वार्ड पार्षद मोती गंगवानी, सांई भास्कर, श्याम पटले, अब्दूल इब्राहीम सहित अन्य मौदूर रहें।

Please do not enter any spam link in the comment box.