चूहे का पीछा करते हुए 6 फीट का सांप काउंटर पर कूदा
कहते हैं- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...। यह कहावत गुरुवार को रायसेन के ओबैदुल्लागंज में सही साबित हुई। चूहे का पीछा कर रहा एक सांप पान की गुमटी के भीतर पहुंच गया। चूहे को पकड़ने के लिए जहरीला सांप गुमटी के काउंटर पर कूदा उससे चंद सेकेंड पहले ही दुकानदार युवक वहां आकर बैठा था। सांप के गिरने से एक सेकेंड पहले ही वह उसे देखकर वहां से भाग गया, जिससे उसके साथ हादसा होने से बच गया।
ओबैदुल्लागंज में चौहान ढाबे के पास कपिल वर्मा की पान की गुमटी है। कपिल वहां आकर बैठा ही था और मोबाइल देखते हुए वह काउंटर के ऊपर चढ़कर दुकान के अंदर जा ही रहा था कि उसकी नजरें छत की ओर गई। उसे ऊपर 6 फीट लंबा सांप नजर आया। उसे देखकर कपिल ने बाहर की ओर दौड़ लगा दी।
Please do not enter any spam link in the comment box.