गैरतगंज की ग्राम पंचायत खुमारी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर सहायक सचिव ले रहा 5000 से लेकर 10000 तक की रिश्वत
Type Here to Get Search Results !

गैरतगंज की ग्राम पंचायत खुमारी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर सहायक सचिव ले रहा 5000 से लेकर 10000 तक की रिश्वत

गैरतगंज की ग्राम पंचायत खुमारी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर सहायक सचिव ले रहा 5000 से लेकर 10000 तक की रिश्वत

पीड़ित हितग्राहियों ने जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक दिए हैं आवेदन नहीं हुई कोई सुनवाई हितग्राही हुए दर-दर भटकने पर मजबूर

आवास योजना,शौचालय,राशन कार्ड एवं समग्र आईडी में नाम जुड़वाने एवं कटवाने के रेड है फिक्स होती है सरेआम सौदेबाजी शिकायतकर्ता खुलकर आए मीडिया के सामने
Editor in chief Abhishek Malviya 7477071513
गैरतगंज/जिला रायसेन की जनपद पंचायत गैरतगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खुमारी देखी जा रही भ्रष्टाचार में लिप्त गंभीर मामला सामने आ रहा है ग्राम पंचायत खुमारी के ग्राम सीहोरा कला से जहां सहायक सचिव - लक्ष्मी प्रसाद गौर एवं सरपंच गायत्री बाई की मिलीभगत से शौचालय से लेकर आवास योजना तक के रैड है फिक्स रिश्वत नहीं देने पर रोक दिए जाते हैं कार्य हितग्राही होते हैं परेशान बता दें कि पंचायत में शासकीय लाभ लेने के लिए सहायक सचिव लक्ष्मी प्रसाद गौर का रेट कुछ इस प्रकार फिक्स है आवास योजना का लाभ लेने के लिए 5000 रूपए से लेकर 10000 रूपए तक की रिश्वत, शौचालय का लाभ लेने के लिए 1000 रुपए से लेकर 2000 रुपए की रिश्वत, समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिए या घटवाने के लिए 500 रूपए की रिश्वत,
गंभीर बात तो यह है कि ग्राम में शौचालय बनाए तो गए हैं परंतु बस ढांचे ही बनाए गए हैं पैसे निकालकर डकार लिए गए हैं शौचालय के गड्ढे नहीं है पर शौचालय के ढांचे बने हुए हैं 5 - 5 हजार की रिश्वत लेकर आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया गया है जो कि हितग्राही मीडिया के सामने आकर इसकी पुरजोर शिकायत कर रहे हैं सरपंच सचिव और पंचायत की खुलकर पोल खोल रहे हैं किस तरीके से भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं सरपंच और सचिव तलाब खुद ही नहीं परंतु पैसे निकाल लिए गए मनरेगा के तहत किया गया ग्रेवल रोड निर्माण कार्य धूममिल देखा जा रहा है जिससे ग्राम के लोग बेहद ही नाराज देखे जा रहे हैं
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गैरतगंज एवं जिला कलेक्टर महोदय सहित माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक के नाम पर शिकायती आवेदन अधिकारी कर्मचारियों को दिए गए हैं परंतु अभी तक ना तो इस पंचायत की जांच हुई है और ना ही इस विषय में सोचा गया है शिकायती आवेदन पत्रों में खुलकर सरपंच सचिव और पंचायत की पोल खोली गई है परंतु इस ओर अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान ना देना संदेह की निगाह से देखा जा रहा है जो कि जन चर्चा में चर्चा का विषय बना हुआ है 
ग्राम के समस्त लोगों का कहना है कि ग्राम सीहोरा कला की और इस पंचायत की गंभीरता से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जांच की जानी चाहिए और इसमें जितने भी अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं उन सब को निलंबित और सख्त से सख्त कार्यवाही जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए तभी ग्राम के लोग संतुष्ट होंगे साथ ही ग्रामीण लोगों ने कहा है कि अगर इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही और जांच नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे इसका जिम्मेदार सिर्फ स्थानीय अधिकारी कर्मचारी ही होंगे क्योंकि सभी तक यह जानकारी हमने आवेदनों के माध्यम से पहुंचा दी है और मीडिया के माध्यम से भी पहुंचा रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. ये समस्या गैरतगंज तहसील के ग्रामपंचायत लिलगवॉ मै भी है!

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------