नई दिल्ली| राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की शुरुआत आज यानी बुधवार से हो रही है। विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल करने के लिए इस चैंपियनशिप में शिव थापा, पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी समेत 400 मुक्केबाज जोर लगाएंगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट के गोल्ड मेडल जीतने वाले को खुद ब खुद विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह मिलेगी जबकि सिल्वर जीतने वाले को राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट 21 सितंबर तक चलेगा। वहीं, विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 26 अक्तूबर से किया जाएगा और टोक्यो ओलंपिक के बाद यह मुक्केबाजों के लिए पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता की एक साल बाद वापसी हो रही है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे मुक्केबाजों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को प्रतियोगिता के लिए पहुंचने के 72 घंटे पहले ही आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।
थापा करेंगे 63.5 किग्रा वर्ग में असम का प्रतिनिधित्व
बता दें कि थापा 63.5 किग्रा वर्ग में असम का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि बिधूड़ी 57 किग्रा वर्ग में रेलवे की ओर से चुनौती पेश करेंगे। इस प्रतियोगिता में 'हेडगार्ड' का इस्तेमाल किया जाएगा। थापा के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सेना के मोहम्मद हुसामुद्दीन और सेना के ही एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक कुमार भी प्रतियोगिता में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। कुल 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा बोर्ड के मुक्केबाज चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के संशोधित वजन वर्ग के तहत चुनौती पेश करेंगे।
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: शिव थापा समेत 400 मुक्केबाज आज से लगाएंगे जोर
शुक्रवार, सितंबर 17, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.