मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रहने वाली अमिता श्रीवास विगत 3 वर्षों से सड़क दुर्घटना पर घायल हुए बेज़ुबान लावारिस पशु पक्षियों का निशुल्क उपचार और रखरखाव कर रही हैं। विगत 3 वर्षों में 1198 गौ माताओं का निशुल्क उपचार कर चुकी है। साथ ही कई अन्य पशुओं (स्वान, बन्दर, पक्षी, कबूतर, कौवा, बिल्ली ) इन सभी का भी अनेको बार निशुल्क इलाज कर चुकी है। आश्चर्य कि बात यह है कि अमिता श्रीवास पिछले 10 वर्षो से सिलाई, पार्लर का काम कर रही है उन्ही से होने वाली आमदनी वह सेवा कार्यों मे लगाती है। अमिता श्रीवास की पिता जी श्रीमान अनिल श्रीवास जल संसाधन विभाग मे पदस्त है। सड़क दुर्घटना से मिलने वाले पशुओं कि देख रेख भी वह अपने कुछ मित्रो के साथ कर रही है अभी हाल मे 62 अपाहिज और जख़्मी गौ वंश का रख रखाव उनके और उनके मित्रो द्वारा किया जा रहा है। पर इस नेक और निस्वार्थ काम मे अब तक किसी भी तरह से शासन और प्रशासन का कोई भी सहयोग नहीं मिला है। अमिता श्रीवास बताती है उनके द्वारा कई प्रकार के अभियान थी मौसम के अनुसार चलाए जाते रहे हैं जिसमें रेडियम अभियान, जागरूकता अभियान, राहत और बचाव कार्य, गोदान अभियान, गौ स्वदेशी अभियान जैसे कई अनेको अभियान भी चलाए जाते है। अमिता की शासन और प्रशासन और मध्यप्रदेश सरकार से यही निवेदन है कि बेजुबानो की संरक्षण को ले कर पहल करने हेतु योगदान प्रदान किया जाएं।
विगत 3 वर्षों से लावारिस पशु पक्षियों का अमिता कर रही हैं निशुल्क उपचार
शनिवार, सितंबर 18, 2021
0
Tags














Please do not enter any spam link in the comment box.