बिलासपुर । ग्राम भटगाव मोड बिटकुली में कुमार राईस मिल के नाम पर फैक्टरी चला रहा था जो करीब 03 वर्ष पहले से बंद है कि दिनांक 30.08. 2021 को जा कर देखा कि फैक्टरी अंदर गुटखा पाउच बनाने वाला मशीन के पुर्जा एवं फलवाइजर कीमती 20,000 रूपये का गायब था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। 2. ग्राम केशला स्थित शर्मा एंड सन इजिनियरींग वर्क शाप में दीवाल फांदकर 40 नग एंगल पट्टी राड कीमती करीब 15,000 रूपये को एक्टीवा क्रमांक सीजी 10 यू 8575 में सवार 203 व्यक्ति चोरी कर भाग गये थे। 3. प्रार्थी गंगादास मानकपुरी ने अपनी ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 0810 को रिपेयर कराने हेतु ग्राम मोहभ_ा निवासी प्रकाश साहू दिया था जिसने उक्त वाहन के 4 नग टायर डिस्क सहित कीमती 40,000 रूपये को अमानत में ख्यानत कर चोरी कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर हो रहे चोरी के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर उक्त प्रकरणों में आरोपीयो रोशन उर्फ गोलू खरे पिता मुकेश खरे उम्र 25 साल निवासी बिटकुली, प्रकाश साहू पिता घासीराम साहू उम्र 30 साल निवासी मोहभ_ा, श्रीराम ध्रुव पिता पवन ध्रुव उम्र 19 साल निवासी रहगी थाना चकरभाठा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये मशरूका को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में श्रीमान थाना प्रभारी पारस पटेल, स0उ0नि0 एच आर वर्मा, प्रधान आरक्षक 441 धारा सिंह मरावी, चोलाराम पटेल, आरक्षक रमेश यादव, शशीकांत जायसवाल, राजकुमार पाटले, नरसिंह राज, शत्रुहन जगत और दिनेश कुमार पटेल का विशेष योगदान रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.