भोपाल : जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में जून 2020 से जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य प्रारम्भ किए गये थे और अब तक 3349 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। समूची ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए जल जीवन मिशन में राज्य सरकार के प्रयास तेजी से जारी हैं। मिशन में हो रहे कार्यों की प्रगति के अनुसार ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन से जल पहुँचाने के लिए 1896 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं में 90 से 100 प्रतिशत, 1695 ग्रामों में 80 से 90 प्रतिशत, 1482 ग्रामों में 70 से 80 प्रतिशत और 29019 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं में 70 प्रतिशत तक कार्य पूर्णता की ओर हैं। इस तरह समग्र रूप से प्रदेश के 34 हजार 092 ग्रामों में जल्द नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सागर संभाग में 754 जलप्रदाय योजनाओं का कार्य जारी है। प्रगतिरत इन जलप्रदाय योजनाओं की लागत 686 करोड़ 58 लाख 33 हजार रूपये है। सागर संभाग के अन्तर्गत सागर जिले में 396, टीकमगढ़ 135, छतरपुर 98, पन्ना 74 और दमोह में 51 जलसंरचनाओं में कार्य हो रहा है। इन जिलों के विभिन्न ग्रामों में पूर्व से निर्मित पेयजल अधोसंरचनाओं को नये सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत भी कार्य किये जा़ रहे हैं। सागर संभाग के 209 ग्रामों के शतप्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है। सागर संभाग के 3857 ग्रामों की जलप्रदाय योजनाओं के कार्य 70 से 90 प्रतिशत पूर्ण किए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन के तहत जलप्रदाय योजनाओं में जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण रहवासियों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा। ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहाँ जलस्त्रोत नहीं हैं वहाँ जलस्त्रोत निर्मित किए जायेंगे। समूची ग्रामीण आबादी के लिए यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य है। प्रदेश में अब तक 41 लाख 41 हजार 608 ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है।
Please do not enter any spam link in the comment box.