एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मुंबई में 01 अगस्त से 'ओह माय गॉड 2' (OMG) की शूटिंग शुरू की थी। इस सोशल कॉमेडी फिल्म में पंकज के अलावा अक्षय कुमार और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब खबर सामने आ रही है कि 'ओह माय गॉड 2' की कहानी इंडियन एजुकेशन सिस्टम के मुद्दों पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक, "जहां 'ओह माय गॉड' धर्म पर आधारित थी। वहीं 'ओह माय गॉड 2' इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर बेस्ड होगी। इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य हीरो की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जैसे पहले वाली 'ओह माय गॉड' में परेश रावल ने निभाई थी, जबकि अक्षय भगवान कृष्ण के रूप में अपनी पिछली भूमिका ही निभाएंगे।" फिल्म की कहानी परीक्षा दबाव और कॉलेज प्रवेश जैसे विषयों जैसे मुद्दों को भी उजागार करेगी।" अमित राय के निर्देशन में बन रही 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग अगले कुछ दिनों तक पंकज अकेले ही करेंगे। इसके कुछ दिन बाद यामी गौतम फिल्म की शूटिंग के लिए टीम के साथ जुड़ेंगी। वहीं अक्षय कुमार फिल्म की टीम के साथ अक्टूबर में शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय ने 'ओह माय गॉड 2' में अपने किरदार भगवान कृष्ण की शूटिंग के लिए मेकर्स को सिर्फ 15 से 20 दिन ही दिए हैं। 'ओह माय गॉड 2' को अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि 2012 में रिलीज 'ओह माय गॉड' में परेश रावल और अक्षय लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था।