नई दिल्ली | अमेरिका में 24 सितंबर को क्वाड बैठक होने जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहली बार क्वाड देशों के लीडर्स की मेजबानी करेंगे। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन और जापानी प्रधाानमंत्री योशिहिदे सुगा शामिल होंगे।
इस बैठक में लीडर्स कोविड-19, जलवायु परिवर्तन, नई तकनीकें और साइबरस्पेस और इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को मुक्त रखने जैसे कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने और संबंध मजबूत करने पर फोकस करेंगे।
मार्च में हुई थी वर्चुअल बैठक
क्वाड एक रणनीतिक फोरम है जिसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका साझेदार हैं। यह क्वाड की पहली ऐसी बैठक होगी जिसमें देशों के प्रतिनिधि व्यक्तिगत तौर पर शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि क्वाड देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करना यह साबित करता है कि बाइडेन-हैरिस प्रशासन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखता है।
इससे पहले चारों नेता 12 मार्च को क्वाड की वर्चुअल बैठक में शामिल हो चुके हैं। इस बैठक में चारों नेताओं ने इंडो-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और खुला रखने और नियमों से संचालित करने पर जोर दिया था।