टीम इंडिया के इस सुपरस्टार को मिला टी20 वर्ल्ड कप का टिकट
Type Here to Get Search Results !

टीम इंडिया के इस सुपरस्टार को मिला टी20 वर्ल्ड कप का टिकट

 


नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया है. बता दें कि रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से भारत के लिए टी20 और वनडे मैच खेलने के लिए तरस रहे थे. रविचंद्रन अश्विन 4 साल बाद टीम इंडिया के लिए एक बार फिर नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे.

टी-20 वर्ल्ड कप में मैच विनर साबित होंगे अश्विन
रविचंद्रन अश्विन का टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना जरूरी है, क्योंकि वह भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. अश्विन 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के अलावा 2012, 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव रखते हैं. अश्विन भारत के लिए 2013 और 2017 के ICC चैम्पियनशिप ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं. हाल ही में अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला था. भारत के लिए 8 ICC टूर्नामेंट्स में खेलना बहुत बड़ी बात हैं. ऐसे में अश्विन 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ट्रॉफी दिलाने में बड़ा रोल निभा सकते हैं. 
नीली जर्सी में फिर दिखेगा अश्विन का जलवा

रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर भारत के लिए नीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनरों को रखा है, जिनमें रविचंद्रन अश्विन,  रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं.  34 साल के अश्विन ने नीली जर्सी में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था. यह टी20 मैच ही था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था. अश्विन ने हालांकि आईपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा था, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के स्पिन आक्रमण की अगुवाई करते रहे हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली है. चहल पर राहुल चाहर को वरीयता दी गई है. 

सेलेक्टर्स ने बताया अश्विन को क्यों चुना गया 

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा, ‘अश्विन हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें अनुभवी खिलाड़ियों की आवश्यकता है. अश्विन टीम में एकमात्र ऑफ स्पिनर हैं. वरुण रहस्यमयी स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजों को चौंका सकते हैं.’ चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने इसके साथ ही कहा कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट हैं और अपने कोटे के सभी ओवर करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने चहल पर राहुल चाहर को प्राथमिकता दी है, क्योंकि हम किसी ऐसे स्पिनर को चाहते थे जो तेज गेंद भी कर सके और पिच से तेजी से हासिल कर सके.’ अक्षर को रविंद्र जडेजा के बैकअप ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.


स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------