![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202008/Raipur-rain--1434968405_835x547-1.jpg)
ग्वालियर| मध्यप्रदेश में मानसून ने अगस्त में खूब तरसाया तो अब सितंबर में जमकर बरस रहा है। सितंबर के 16 दिन में ही प्रदेश में 5.5 इंच पानी गिर चुका है। इस सितंबर की बारिश पिछले 10 साल में सबसे अच्छी बारिश वाले सालों में 5वें स्थान पर जगह बना चुकी है। अभी 14 दिन और बाकी हैं।
सितंबर में मेहरबान हुए मानसून का नतीजा यह हुआ कि भोपाल में बारिश का कोटा सामान्य से अधिक हो गया है। इंदौर समेत बड़वानी, उमिरया, मंडला, हरदा, सतना और नरसिंहपुर जिले पहले से बेहतर स्थिति में आ गए हैं। जबलपुर समेत 10 जिलों में जरूर कम पानी गिरा है, लेकिन मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार आज 17 सितंबर से बनने वाले तीसरे सिस्टम से इन जिलों में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
यहां सामान्य से कम बारिश हुई
झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, हरदा, बैतूल, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला डिंडोरी, शहडोल, सतना, मुरैना, ग्वालियर और दतिया में सामान्य से 19% तक कम बारिश हुई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.