![](https://i.gadgets360cdn.com/large/dna_pixabay_1620910802259.jpg)
इस साल मई में सामने आई नेचर कम्यूनिकेशन (Nature Communication) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इंसान की अधिकतम आयु 150 उम्र है। सिंगापुर के वैज्ञानिक मनुष्य की अधिकतम उम्र पता लगाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने इसके लिए एक खास इंडिकेटर बनाया है, जिसे डायनेमिक ऑर्गेनिज्म स्टेट इंडिकेटर (Dynamic Organization State Indicator) उर्फ DOSI नाम दिया गया है। इस इंडिकेटर के जरिए पता चला है कि इंसान 120 से 150 साल तक जी सकता है।
इस शोध में कई तरीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें से पहला तरीका खून की जांच है। इसमें वैज्ञानिकों ने ब्लड सैंपल लिए और इन नमूनों को इंडिकेटर्स के साथ मिलाया। इसके अलावा और भी कई तरीकों का सहारा लिया गया और जांच में पाया गया कि यदि मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहे और शरीर के अनुकूल परिस्थितियां बनी रहे, तो इंसान अधिकतम 150 साल तक जिंदा रह सकता है।
The Conversation की रिपोर्ट में बताया गया है कि मॉडलिंग अध्ययन करने के लिए, शोधकर्ताओं ने 85 वर्ष की आयु के 70,000 से अधिक प्रतिभागियों के ब्लड सैंपल लिए और उनके खून की कोशिकाओं की संख्या में अल्पकालिक परिवर्तनों को देखा। इस डेटा को सिंगल पैरामीटर (DOSI) में बदल कर आसान बनया गया। इसके बाद प्रतिभागियों के बीच DOSI मूल्यों में परिवर्तन के जरिए भविष्यवाणी की गई और देखा गया कि उम्र से संबंधित बीमारियों को कौन प्राप्त करेगा, यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे भिन्न है, और उम्र के साथ कोशिकाओं की क्षमता कैसे कम होती है। इन गणनाओं से पता चला कि शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता 150 साल पर आते-आते पूरी तरह से खत्म हो जाती है
Please do not enter any spam link in the comment box.