पटना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मेगा इवेंट बनाने में बिहार भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है । भाजपा कार्यालय में भी इसे लेकर बड़ा समारोह आयोजित हो रहा है। इसका मुख्य आकर्षण है प्रधानमंत्री का सैंड आर्ट। 71 वर्ग फीट के इस सैंड आर्ट को बनाने में 6 कलाकारों को 12 घंटे लगे हैं। भाजपा की ओर से 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मेगा इवेंट चलेगा।
प्रधानमंत्री के सैंड आर्ट को भव्य बनाने में कलाकारों ने खूब मेहनत की है। पटना आर्ट कॉलेज के 6 छात्रों ने इस 71 वर्ग फीट में प्रधानमंत्री का सैंड आर्ट तैयार किया है। इस आर्ट में केसरिया रंग के कमल छाप के साथ ही बिहार के नक्शे को भी रखा गया है। लेकिन, सबसे खास है भारत के मानचित्र पर उकेरी गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि। केसरिया बंडी और सफेद दाढ़ी में प्रधानमंत्री नजर आ रहे हैं।
सैंड आर्ट में रंगों का भी इस्तेमाल
इसे भव्यता देने के लिए कलाकारों ने सैंड आर्ट में रंगों का प्रयोग किया है। प्रधानमंत्री की दाढ़ी को सफेद रंग से जबकि उनकी बंडी को भगवा रंग से रंगा गया है। भाजपा कला संस्कृति मंच की तरफ किए गए इस पूरे आयोजन में कई और आकृतियों तैयार की गई है। इनमें राममंदिर की थर्मोकोल से बनी आकृति के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर लहराते तिरंगे को भी दिखाया गया है। इस सभी आकृतियों की प्रदर्शनी प्रदेश भाजपा कार्यालय में लगी है।