लागोस, नाइजीरिया । उत्तरी नाइजीरिया में बंदूकधारी अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की अपनी मांग पूरी होने के बाद 10 और छात्रों को रिहा कर दिया है, लेकिन 21 छात्र अब भी अपहर्ताओं की चुंगल में हैं। स्थानीय क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉन हैयब ने कहा कि अपहर्ताओं को तीन दिन पहले फिरौती मिल गई थी। उन्होंने कहा कि मुक्त किए गए 10 छात्र अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं। बंदूकधारियों ने पांच जुलाई को बेथल बैपटिस्ट हाईस्कूल के छात्रावास के कम से कम 120 छात्रों को अगवा कर लिया था। उसके बाद से छोटे-छोटे समूहों में छात्रों को रिहा किया गया। अपहर्ताओं ने आखिरी बार 27 अगस्त को छात्रों को रिहा किया था। हैयब ने कहा, ‘अपहर्ता हमें भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, आर्थिक रूप से काफी प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने हमें काफी दबाव में डाल लिया है।’
पिछले साल करीब 1,400 छात्रों को उनके स्कूलों से अगवा कर लिया गया था और उनमें से करीब 200 को ही अब तक रिहा किया गया है। यूनिसेफ के नाइजीरिया के प्रतिनिधि पीटर हॉकिंस ने बताया कि हमलों में 16 बच्चों की मौत हो गई। नाइजीरिया में स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी के बीच यूनिसेफ ने कहा है कि असुरक्षा के कारण कम से कम 10 लाख बच्चे कक्षाओं में लौटने से डर रहे हैं। अनिश्चितताओं के कारण पहले से एक करोड़ बच्चे स्कूलों से दूर हैं। अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद भी कई बच्चे सदमे से जल्द बाहर नहीं निकल पाते।
नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने फिरौती मिलने के बाद 10 और छात्रों को छोड़ा
बुधवार, सितंबर 22, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.