-घायल महिला को ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर की नदी पार
-सलामतपुर थाने के बनखेड़ी गांव का मामला

Editor in Chief Abhishek Malviya

जहां हमारे देश में आज बुलेट ट्रेन के लिए सपना देखा जा रहा है। वहीं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह है ऐसी भी हैं जहां एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। इलाज के अभाव में ग्रामीण अपनी जान गवां देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला रविवार को सलामतपुर थाने के ग्राम बनखेड़ी में आया है जहां घायल महिला की मदद करने पहुंची पुलिस की डायल हंड्रेड को खुद मदद की जरूरत पड़ गई। कीचड़ भरे रास्ते में डायल हंड्रेड फंस गई। जिसे ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से धक्के लगाकर मौके से निकाला। 
सलामतपुर पुलिस थाने के अंतर्गत सेमरा पंचायत के बनखेड़ी गांव से डायल हंड्रेड को रविवार सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की है। पुलिस की डायल 100 एवं सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह व दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येन्द्र दुबे घायल महिला को लाने जैसे ही ग्राम बनखेड़ी के लिए रवाना हुए तो रास्ते में कीचड़ देखकर पुलिस के पसीने छूट गए। फिर जैसे ही डायल हंड्रेड कीचड़ में उतरी तो वह कीचड़ में फंस गई। पुलिस जवान और ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे धक्के लगाकर डायल हंड्रेड को निकाला गया। उसके बाद जैसे ही आगे बड़े तो नदी नाले उफान पर थे। फिर किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से एवं पुलिस जवानों ने जान जोखिम में डालकर महिला को कंधे पर उठाकर नदी पार कराई। और हंड्रेड डायल में लाकर बिठाया। तब जाकर पुलिस को राहत मिली। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा हाईवे से सेमरा होते हुए ग्राम बनखेड़ी का मार्ग लगभग 5 किलोमीटर का है। बारिश के चलते यह रास्ता कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुका है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की। इसके बावजूद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। जब बारिश में गांव तक ना तो कोई वाहन पहुंच पाता है। नाही किसी मरीज को लेने एंबुलेंस पहुंच पाती है। यही कारण है कि लोगों को गर्भवती महिला एवं बीमारों को भी पलंग पर रखकर उठाकर लाना पड़ता है। ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला जब ग्राम बनखेड़ी में महिला सब्बो बाई सपेरा को आरोपी सोनू सपेरा द्वारा मोबाइल के झगड़े को लेकर मारपीट कर दी गई। जिसमें महिला के हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। जैसे ही घटना की सूचना डायल हंड्रेड को मिली तो तत्काल पुलिस घायल महिला को लेने के लिए बनखेड़ी गांव रवाना हो गई।लेकिन पुलिस को पांच किलोमीटर कीचड़ और नदी नाले  वाले रास्ते पर से गुजरकर महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाने में पसीने छूट गए। मगर पुलिस की सूझबूझ और घायल महिला को जल्द से जल्द उपचार मिले इसके लिए पुलिस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मौके पर थाना प्रभारी सलामतपुर देवेंद्र पाल सिंह, चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे एवं हंड्रेड डायल कीचड़ वाले रास्ते से जैसे तैसे गांव तक पहुंची। मगर गांव से पहले नाला उफान पर था। इसमें कमर तक पानी था ग्रामीण और पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को अपने कंधों पर उठाकर नाले के पास लाकर हंड्रेड डायल तक अपनी जान जोखिम में डालकर लेकर आए और महिला को उपचार के लिए साँची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डायल हंड्रेड के ड्राइवर कपिल सक्सेना ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी हम गांव तक ले जा पाए। इसमें गाड़ी में भी कई जगह टूटफूट हो गई है।  वह इसी मामले में चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी सोनू सपेरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। और आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। 
 
कीचड़ भरे रास्ते के कारण गर्भवती महिलाओं की बड़ी दिक्कत--

बता दें कि बनखेड़ी गांव के लोग तो जैसे-तैसे इन कीचड़ भरे रास्तों से निकल रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। क्योंकि रास्ता खराब होने के कारण गांव में न तो एंबुलेंस पहुंच पाती हैं। और न ही अन्य कोई वाहन यहां पहुंच पाता है। बनखेड़ी गांव के ग्रामीण नरक की जिंदगी बिताने को मजबूर है। विधायक बदले सांसद बदले विधायक मंत्री बने मगर नहीं बदली है तो इन ग्रामीणों की तकदीर और तस्वीर। जिससे यह गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार कब इस और ध्यान देते हैं।

इनका कहना है।
थाना अंतर्गत बनखेड़ी गांव में रविवार सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला के साथ मारपीट की घटना हो गई है। तत्काल डायल हंड्रेड से पुलिस अमला मौके के लिए रवाना हुआ। मगर रास्ता खराब होने के कारण डायल हंड्रेड कीचड़ में फंस गई। घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से गोद में उठाकर लाया गया और इलाज हेतु सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं आरोपी सोनू सपेरा के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध कायम किया गया है।
देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।

महिला के साथ हुई मारपीट की घटना की रविवार को सुबह सूचना मिलते ही बनखेड़ी गांव के लिए डायल हंड्रेड व पुलिस रवाना हुई। लेकिन रास्ता खराब होने के कारण डायल हंड्रेड रास्ते में फंस गई तो घायल महिला को गोद में उठाकर नदी पार कराई और सांची स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतू भेजा गया।
सत्येंद्र दुबे, चौकी प्रभारी दीवानगंज

रविवार सुबह साढ़े सात बजे एक इवेंट आया था कि बनखेड़ी गांव में सब्बो बाई के साथ मारपीट हुई है। जिसमें वह घायल हो गई है। जान जोखिम में डालकर 3 से 4 नदिया पार करके जैसे तैसे मौके पर पंहुचे तो रास्ते की कीचड़ में डायल हंड्रेड वाहन फंस गया और गाड़ी में कई जगह टूट फूट हो गई। धक्का लगाकर वाहन को निकाला और महिला को गोद में उठाकर पुलिस वाहन तक लाया गया।
कपिल सक्सेना, डायल हंड्रेड चालक।