![](https://pradeshlive.com/uploads/news/201912/arrested-4.jpg)
आगरा। केन्द्रीय जीएसटी विभाग की एक टीम ने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये की कर चोरी करने के आरोप में आगरा के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सीजीएसटी विभाग ने बताया कि केन्द्रीय माल एवं सेवा कर विभाग की टीम ने आगरा के सिकंदरा निवासी नितिन वर्मा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि वर्मा पर 100 से अधिक फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये की कर चोरी का आरोप है। उन्होंने बताया कि वर्मा अपनी फर्जी फर्मों के जरिए 691 करोड़ रुपये की फर्जी बिक्री दिखाकर 100 करोड़ रुपये का आईटीसी इनपुट टैक्स क्रेडिट वसूल चुका था। उन्होंने बताया कि इस मामले में 19 दिसंबर 2019 को सीजीएसटी के उपायुक्त के नेतृत्व में एक टीम नेचार ठिकानों पर छापा मारा था।नितिन वर्मा उस वक्त घर से फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि वर्मा ने थाना हरीपर्वत क्षेत्र में कार्यालय खोला था, जहां से वह होम लोन, पर्सनल लोन, ओडी लिमिट, भूखंड खरीदने-बेचने का काम करता था। इस काम के दौरान उसने लोगों के पैन और आधार कार्ड की प्रतियां जमा कीं और उनकी मदद से फर्जी फर्म पंजीकृत करायीं। उन्होंने बताया कि इन्हीं फर्जी फर्मों की मदद से वर्मा ने सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। सीजीएसटी आयुक्त लल्लन कुमार के निर्देशन और संयुक्त आयुक्त भवन मीना के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त अनिल शुक्ला, अधीक्षक ऋषिदेव सिंह और संजय कुमार ने कर अपवंचन शाखा के निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, कपिल कुमार, विपिन कुमार, अजय सोनकर, अनुराग सोनी की मदद से आरोपी नितिन वर्मा को गिरफ्तार किया।विभाग की तरफ से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.