Raisen/Bareli सट्टा खेलने वालों से परेशान होकर मकान बेचने का लिया निर्णय
वर्तमान में बरेली में पदस्थ थाना प्रभारी अमरीश बोहरे ने गिने-चुने 3 सटोरियों को बुलाया था और उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर सट्टा दिया गया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा लेकिन थाना प्रभारी महोदय यह भूल गए की जिन्हे थाना प्रभारी ने बुलाया था वह तो सिर्फ मोहरा थे असली खिलाड़ी तो बरेली में आज भी सट्टा खिला रहे हैं और खुले आम सट्टा भी ले भी रहे हैं और छोटे-मोटे पुलिस वालों को हफ्ता भी दे रहे हैं जिन कमीशन एजेंटों को थाना प्रभारी ने बुलाया था उन्होंने सट्टा पूरी तरह से बंद कर दिया है लेकिन बड़े सट्टा खिलाने वाले जिनके तार इंदौर भोपाल पिपरिया से जुड़े हुए हैं मैं लाखों रुपए का प्रतिदिन सट्टा ले रहे हैं और उसे कमीशन के तौर पर बाहर उतार भी रहे हैं बड़े सट्टा खिलाने वालों की गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचते क्योंकि पुलिस तक इनके द्वारा भारी भरकम राशि पहुंचाई जा रही है l एडवोकेट संजीव थापक ने अपने मकान के ऊपर मकान विक्रय करने के लिए बोर्ड लगा रखा है उसके मोहल्ले में भी खुलेआम सट्टा लिया जा रहा है और सटोरियों के जमावड़े आसपास वहां लगे रहने के कारण उसने मकान बेचने का निर्णय लिया है इस बात की जानकारी बरेली पुलिस को होने के बाद भी पुलिस के द्वारा उस इलाके में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
Please do not enter any spam link in the comment box.